स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की मांग को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन |

स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की मांग को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की मांग को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 13, 2022/9:30 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस) में ऑफलाइन कक्षाएं दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।

जेएनयू ने फरवरी में ऑफ़लाइन कक्षाओं और व्यक्तिगत शिक्षण को दोबारा शुरू करने के लिये परिसर को फिर से खोल दिया था। हालांकि, छात्रों ने दावा किया है कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ऑफलाइन कक्षाएं अब तक शुरू नहीं हुई हैं।

विरोध प्रदर्शन एसआईएस डीन के कार्यालय के सामने आयोजित किया गया था।

छात्र संगठन ने एक बयान में कहा कि वह ऑफलाइन कक्षाओं, सेमिनारों और कार्यशालाओं की लड़ाई में एसआईएस के छात्रों के साथ खड़ा है।

इसने ऑफ़लाइन कक्षाओं के संबंध में डीन के ‘‘अलोकतांत्रिक और सत्तावादी दृष्टिकोण’’ की भी निंदा की।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)