एक बार फिर उजागर हुई रेलवे की संवेदनहीनता, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को दी गई अपर बर्थ | Anesthesia of railways

एक बार फिर उजागर हुई रेलवे की संवेदनहीनता, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को दी गई अपर बर्थ

एक बार फिर उजागर हुई रेलवे की संवेदनहीनता, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को दी गई अपर बर्थ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 12, 2017/5:27 am IST

 

रेलवे पर पैरा एथलिट के साथ बेरुखी का आरोप लगा है. रेलवे की इस गलती की वजह से इंटरनेशनल पैरा एथलिट को सफर के दौरान ट्रेन की फर्श पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा. पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने खुद ये आरोप रेलवे पर लगाए है. सुवर्णा ने आरोप लगाया, कि गरीब रथ एक्सप्रेस सफर के दौरान उन्हें दिव्यांगों के लिए रिजर्व्ड कोच का टिकट लिया.

लेकिन उन्हें लॉअर के बजाए अपर सीट दिया गया. उन्होंने इसके लिए टीटीई और रेलवे अधिकारियों ने गुहार लगाई, लेकिन व्हीलचेयर पर चलने वाली एथलीट की बात को सबने नजरअंदाज कर दिया. जब रेलवे ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो मजबूरी में उन्हें ट्रेन की फर्श पर सोना पड़ा. आपको बता दें कि सुवर्णा कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी हैं. पोलियो इंफेक्शन की वजह से सुवर्णा 90% डिसेबल हो गईं.