सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में 108 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया |

सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में 108 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया

सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में 108 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : August 14, 2022/6:49 pm IST

श्रीनगर, 14 अगस्त (भाषा) सेना ने रविवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी कर्नल एमरॉन मुसावी ने बताया कि इस तिरंगे को जिले के पट्टन में हैदरबेग में स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि उग्रवाद रोधी बल (सीआईएफ) (किलो) के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल एस एस सलारिया ने इसे कश्मीर के लोगों को समर्पित किया। कर्नल मुसावी ने कहा कि इस ध्वज स्तम्भ को 30 दिन के भीतर स्थापित किया गया।

पीआरओ ने कहा कि यह ध्वज फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्थापित किया गया है और इससे न केवल लोगों के भीतर गर्व की भावना जागृत होगी, बल्कि आतंकवाद से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि भी होगी।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers