चुनाव आते ही प्रधानमंत्री ध्रुवीकरण और विभाजन की पुरानी पटकथा पर लौट आए: कांग्रेस |

चुनाव आते ही प्रधानमंत्री ध्रुवीकरण और विभाजन की पुरानी पटकथा पर लौट आए: कांग्रेस

चुनाव आते ही प्रधानमंत्री ध्रुवीकरण और विभाजन की पुरानी पटकथा पर लौट आए: कांग्रेस

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 03:44 PM IST, Published Date : April 24, 2024/3:44 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव आते ही एक बार फिर से ध्रुवीकण और विभाजन की पुरानी पटकथा की ओर लौट आए हैं तथा उनमें अपनी सरकार के कामकाज पर चुनाव लड़ने का विश्वास नहीं है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वह प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती है कि उन्होंने अपने ‘झूठ एवं दुष्प्रचार’ के जरिये कांग्रेस के घोषणापत्र को घर-घर तक पहुंचा दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव आया तो हमें लगा कि बड़े-बड़े मुद्दों पर बातें होंगी, भयावह बेरोजगारी और महंगाई पर चर्चा होगी। लेकिन सारे मु्द्दे धरे रह गए। इस देश के प्रधानमंत्री ने वही ‘स्क्रिप्ट’ उठाई जो वे 2002 से पढ़ रहे हैं-‘ध्रुवीकरण, विभाजन, डर और संशय की स्क्रिप्ट।’’

सुप्रिया ने दावा किया कि इस देश के प्रधानमंत्री को अपनी सरकार और पार्टी के ऊपर इतना भरोसा नहीं रहा कि मुद्दों पर बात कर चुनाव लड़ सकें।

उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी को कांग्रेस के घोषणापत्र से बड़ी समस्या है। लेकिन.. मैं आपको थैंक्यू बोलना चाहूंगी, क्योंकि आपके झूठ और दुष्प्रचार ने कांग्रेस के घोषणापत्र को घर-घर तक पहुंचा दिया है। नरेन्द्र मोदी जी को हमारे घोषणापत्र में जातिगत जनगणना की बात से बड़ा दर्द हो रहा है। आर्थिक और सामाजिक गणना से तकलीफ हो रही है।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘इसलिए आज मैं नरेन्द्र मोदी जी से पूछना चाहती हूं..क्या गरीबों की बात करना गलत है? गरीबों की भलाई से आपको क्या दिक्कत है?

सुप्रिया ने दावा किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी ने इन 10 वर्षों में ‘दो भारत’ बनाए हैं। एक भारत- जहां सब्जीवाला महंगाई के कारण रोते हुए कहता है, मेरा गुजरा नहीं हो रहा। दूसरा भारत- जहां चकाचौंध है, जो मोदी पर फिदा है, मोदी का वंदन करता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, आपने गरीबों का कुछ भला नहीं किया। आपने गरीबों को कोविड में चिलचिलाती धूप में पैदल चलने को मजबूर किया। कोविड में गरीबों को दवाई और ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकाया। गरीबों को हवाई जहाज में बैठने का झूठा सपना दिखाया। एकाधिकार बनाया और छोटे लघु उद्यम बंद करा दिए। आपने नोटबंदी कर गरीबों को लाइन में खड़ा किया, जहां उनकी मौत हुई। आपने गरीबों के अधिकार छीने।’’

सुप्रिया ने सवाल किया, ‘‘ नरेन्द्र मोदी और भाजपा जातिगत जनगणना के खिलाफ हैं या उसका समर्थन करते हैं? इस सवाल का ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब देना पड़ेगा। क्यों आप लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं देना चाहते?’’

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)