असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,982 नए मामले सामने आए, 11 रोगियों की मौत |

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,982 नए मामले सामने आए, 11 रोगियों की मौत

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,982 नए मामले सामने आए, 11 रोगियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : January 17, 2022/9:33 pm IST

गुवाहाटी, 17 जनवरी (भाषा) असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 6,982 नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,53,717 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बताया कि 64,919 नमूनों के परीक्षण के बाद इन नये मरीजों का पता चला। राज्य में संक्रमण दर 10.75 प्रतिशत हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार, बीमारी के कारण 11 और लोगों की जान चली गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 6,217 हो गई है।

राज्य में 2022 के प्रारंभ से ही तेजीसे कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में क्रमश: 2709 और 3390 नये मामले सामने आये हैं।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)