असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,709 नए मामले सामने आए, पांच रोगियों की मौत |

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,709 नए मामले सामने आए, पांच रोगियों की मौत

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,709 नए मामले सामने आए, पांच रोगियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 17, 2022/12:49 am IST

गुवाहाटी, 16 जनवरी (भाषा) असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,709 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 681 अधिक हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,46,735 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, बीमारी के कारण दिनभर में पांच लोगों की जान चली गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 6,206 हो गई है।

राज्य में शनिवार को संक्रमण के 3,390 मामले सामने आए थे।

एनएचएम ने बताया कि असम में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 19,258 है और कोविड-19 रोधी टीके की अब तक कुल 3,98,12,713 खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers