असम में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़कर 6.71 प्रतिशत हुई |

असम में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़कर 6.71 प्रतिशत हुई

असम में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़कर 6.71 प्रतिशत हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 28, 2022/5:06 pm IST

गुवाहाटी, 28 जून (भाषा) असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 6.71 प्रतिशत दर्ज की गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से यह जानकारी दी गई। एनएचएम ने कहा कि राज्य में अभी कोविड-19 के 306 मरीज उपचाराधीन हैं।

कामरूप (महानगर) जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 45 मामले सामने आए। असम में 19 जून से अब तक 308 मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 7,24,647 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 6,639 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers