Bad condition of unemployment in these states including UP, Punjab

UP, पंजाब समेत इन राज्यों में बेरोजगारी का बुरा हाल, सरकारें मनरेगा में मजदूरी का भी नहीं दे सकी काम

Bad condition of unemployment in these states including UP, Punjab : सरकारें मनरेगा में मजदूरी का भी नहीं दे सकी काम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : February 8, 2022/3:32 am IST

unemployment rate in india : नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी का मुद्द हमेशा गरमाया रहता है। खासतौर पर तब जब संसद का सीजन शुरू होता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। जिसके बाद पीएम मोदी ने इस पर जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज का उत्तराखंड दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया प्रचार

बहस के बीच सामने आए बेरोजगारी के आंकड़े हैरान करने वाले है। सभी पांच राज्यों में रोजगार को लेकर राजनेता बड़े दावा कर रहे हैं। लेकिन आंकड़े दावों की हकीकत सामने आ रही है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो बीते चार वर्षों के दौरान पिछले साल मनरेगा में रोजगार की कमी सबसे ज्‍यादा रही।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में तेजी से कम हो रहे कोरोना के आंकड़े, आज मिले 3945 नए कोरोना मरीज, 2 संक्रमितों की मौत

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आंकड़े पेश किए हैं। जिसके मुताबिक पिछले साल 1.89 करोड़ लोग ऐसे रहे, जिन्‍होंने मनरेगा में काम मांगा, लेकिन उन्‍हें काम नहीं मिल सका। वित्‍त वर्ष 2021-2022 में 11.6 करोड़ लोगों ने मनरेगा के तहत रोजगार मांगा, जिनमें 9.7 करोड़ को ही काम मिल सका।

यह भी पढ़ें:  बस्तर फाइटर के 2800 और सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बता दें कि पिछले साल 2020 में सबसे ज्‍यादा 13.3 करोड़ लोगों ने काम मांगा था। इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना था, क्‍योंकि बहुत से लोग शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर पलायन कर गए थे। इसी तरह 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, 11.6 करोड़ ने मनरेगा के तहत काम मांगा, मतलब 2020 की तुलना में ये संख्‍या करीब दो करोड़ कम हो गई।

यह भी पढ़ें:  आदित्येश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध चुने गए सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष, BJP की ओर से किसी ने नहीं दाखिल किया नामांकन

राज्य वार देखें

राज्‍यवार देखें तो पिछले साल गुजरात में 25.45 लाख लोगों ने मनरेगा के तहत काम मांगा, इनमें सिर्फ 8.84 लाख लोगों को रोजगार मिल सका।
बिहार में 52.35 लाख लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया, लेकिन 13.41 लाख को ही रोजगार मिल सका।
एमपी में 1.14 करोड़ ने काम मांगा, जबकि 25.78 लाख को ही रोजगार प्राप्‍त हो सका।
हरियाणा में कुल 6.52 लाख लोगों ने मनरेगा के तहत काम मांगा, जबकि 1.34 को ही इस योजना के तहत काम मिल सका।
छत्‍तीसगढ़ में 61.39 लाख रजिस्‍ट्रेशन हुए, जबकि काम मिला सिर्फ 12.22 लाख को।
महाराष्‍ट्र में 35.64 लाख ने मनरेगा के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराया, जबकि काम मिला 6.17 लाख लोगों को।
झारखंड में 34.64 लाख ने रोजगार मांगा और 5.97 लाख को ही काम उपलब्‍ध हो सका।
उत्‍तर प्रदेश में 1.09 करोड़ ने रोजगार मांगा और मिला केवल 17.72 को।
राजस्‍थान में 1.07 करोड़ ने रोजगार मांगा और मिला कुल 15.45 लाख लोगों को।
पंजाब में 12.16 लाख लोगों ने मनरेगा के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराया और काम मिला सिर्फ 1.70 लाख लोगों को।
पश्चिम बंगाल में 1.17 करोड़ लोगों ने काम मांगा, जबकि 12.57 को रोजगार मिला।
इसी प्रकार से हिमाचल प्रदेश में 9.80 लाख लोगों ने रोजगार मांगा, जबकि मिला सिर्फ 98 हजार लोगों को।