बंगाल सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाए कोविड संबंधी प्रतिबंध |

बंगाल सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाए कोविड संबंधी प्रतिबंध

बंगाल सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाए कोविड संबंधी प्रतिबंध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 29, 2021/1:17 pm IST

कोलकाता, 29 जुलाई (भाषा) कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा प्रतिबंधों की अवधि 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है लेकिन कुछ रियायतों की भी घोषणा की है।

एक आदेश के मुताबिक, प्रशासन ने सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन इनडोर केंद्रों पर बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ करने की अनुमति दी है।

बसों, टैक्सियों और ऑटोरिक्शा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है।

सभी जिला प्रशासनों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी निर्देशों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

आदेश में कहा गया है, “एहतियाती उपायों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून, 2005 और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा

नेहा मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)