संक्रमण के मामले कम होने के बाद बंगाल सरकार ने कोविड संबंधी सभी पाबंदियों को हटाया |

संक्रमण के मामले कम होने के बाद बंगाल सरकार ने कोविड संबंधी सभी पाबंदियों को हटाया

संक्रमण के मामले कम होने के बाद बंगाल सरकार ने कोविड संबंधी सभी पाबंदियों को हटाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : March 31, 2022/7:30 pm IST

कोलकाता, 31 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार होने के साथ ही राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि मध्यरात्रि से संक्रमण से संबंधित सभी प्रतिबंध वापस ले लिए जाएंगे।

मार्च 2020 में महामारी का प्रकोप बढ़ने के लगभग दो साल बाद प्रतिबंधों को वापस ले लिया गया। सरकार ने हालांकि एक अधिसूचना में मास्क के उपयोग और साफ-सफाई पर जोर दिया।

अधिसूचना में कहा गया, “यह अधिसूचित किया जाता है कि पूर्वोक्त आदेशों द्वारा वर्तमान में लागू प्रतिबंधों को वापस लिया जाता है। हालांकि, हर समय मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों की सफाई सहित स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल के संबंध में परामर्श अगले आदेश तक सख्ती से जारी रहेगा।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)