बेंगलुरु : मतदान बढ़ाने के लिए अनूठा तरीका, 'वोट देने पर मक्खन डोसा मुफ्त' |

बेंगलुरु : मतदान बढ़ाने के लिए अनूठा तरीका, ‘वोट देने पर मक्खन डोसा मुफ्त’

बेंगलुरु : मतदान बढ़ाने के लिए अनूठा तरीका, 'वोट देने पर मक्खन डोसा मुफ्त'

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 04:57 PM IST, Published Date : April 26, 2024/4:57 pm IST

बेंगलुरु, 26 अप्रैल (भाषा) बेंगलुरु में शुक्रवार को अलग-अलग रेस्तरां के बाहर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं, जहां लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं को मुफ्त डोसा, लड्डू, कॉफी और अन्य खाद्य उत्पादों पर छूट दी जा रही है।

‘बृहत् बैंगलोर होटल एसोसिएशन’ (बीबीएचए) से संबंधित कई रेस्तरां शहर में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर ये अनूठी पहल लेकर आये। इनमें से कुछ रेस्तरां लोकसभा चुनावों में मतदान करने वाले मतदाताओं को या तो मुफ्त में खाना दे रहे हैं या फिर बिल में छूट की पेशकश कर रहे हैं।

कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में से 14 पर आज मतदान हो रहा है, जिनमें बेंगलुरु साउथ, सेंट्रल, नॉर्थ और ग्रामीण लोकसभा सीट भी शामिल हैं।

यहां नृपतुंगा मार्ग पर स्थित निसर्ग ग्रांड होटल ने ‘वोट माडी, ऊटा माडी’ (वोट डालें और भोजन करें) अभियान के तहत मतदान करने वाले मतदाताओं को अपनी ‘स्याही लगी उंगली’ दिखाने पर मुफ्त बटर डोसा, लड्डू और जूस दिया।

बीबीएचए के अध्यक्ष पीसी राव ने पिछले लोकसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बेंगलुरु में मतदान केवल 54 प्रतिशत (औसत से काफी कम) रहा था जबकि शहर में शिक्षित और युवा मतदाताओं की अच्छी संख्या है लेकिन तब भी बहुत कम मतदान हुआ था।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”इसलिए हमने इस अनूठी पहल की घोषणा की। इसका मतलब यह नहीं है कि बेंगलुरु के लोगों के पास पैसे नहीं हैं। उनके पास बहुत पैसा है लेकिन फिर भी वोट करने नहीं आते। इसलिए हम (कुछ) होटल मुफ्त खाना और कॉफी दे रहे हैं जबकि कुछ 20 से 30 फीसदी की छूट के साथ खाना दे रहे हैं।”

निसर्ग ग्रांड होटल को देखने के बाद उन्होंने कहा कि इस अभियान के हिस्से के रूप में करीब दो हजार लोगों ने मुफ्त बटर डोसा, लड्डू खाया और जूस पिया।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)