बीकानेर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पांच अन्य घायल |

बीकानेर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पांच अन्य घायल

बीकानेर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पांच अन्य घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 20, 2022/4:30 pm IST

बीकानेर, 20 मार्च (भाषा) राजस्थान के देशनोक कस्बे के पास रविवार को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई व पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बीकानेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देशनोक के पास यह हादसा एक जीप व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।

देशनोक पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार हादसे में जीप में सवार बीकानेर निवासी सूर्य प्रताप सिंह (22) व मांगू सिंह (25) की मौत हो गई। जीप में सवार तीन अन्य राजेंद्र सिंह, रामकिशन व विजयपाल भांभू तथा ट्रक चालक पूर्ण सिंह व खलासी बलजीत सिंह निवासी जलालाबाद, पंजाब भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे में ट्रक व जीप के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव भी परिजनों को सौंप दिए गए है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रारंभिक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

भाषा सं. पृथ्वी

प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)