भाजपा एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होने देगी : अमित शाह |

भाजपा एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होने देगी : अमित शाह

भाजपा एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होने देगी : अमित शाह

:   Modified Date:  May 5, 2024 / 06:38 PM IST, Published Date : May 5, 2024/6:38 pm IST

हैदराबाद, पांच मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि संसद में जब तक भाजपा का एक भी सांसद है एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा।

तेलंगाना के कागजनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी भाजपा के शीर्ष नेता का एक फर्जी वीडियो साझा किया था।

शाह ने उनका एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाये जाने के मामले के संदर्भ में यह कहा।

शाह ने भरोसा जताया कि भाजपा तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीट में से 10 से अधिक पर जीत दर्ज करेगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के नेता राहुल गांधी अपने वोट बैंक के डर से राम मंदिर (में रामलला के नवीन विग्रह की) प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए, जबकि उन्हें निमंत्रण भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का वोट बैंक एक ही है।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers