मतदान अनुभव को सुखद बनाने के लिए कुछ मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट, पिंक बूथ |

मतदान अनुभव को सुखद बनाने के लिए कुछ मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट, पिंक बूथ

मतदान अनुभव को सुखद बनाने के लिए कुछ मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट, पिंक बूथ

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 11:00 PM IST, Published Date : May 25, 2024/11:00 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) विशेष रूप से बनाये गये ‘पिंक’ और ‘मॉडल’ मतदान केंद्र मतदाताओं के बीच ‘हिट’ रहे जिन्होंने न केवल सुगमता पूर्वक मतदान किया बल्कि मतदान के दिन ‘सेल्फी’ लेने का आनंद भी उठाया।

दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को छठे चरण में मतदान हुआ।

मतदान प्रयास को सुखद बनाने के प्रयास के तहत कुछ मतदान केंद्रों पर गुलाबी सोफा, ‘वाटर फैन’, घड़े का पानी, रंगोली आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा विस्तृत प्रतीक्षा स्थल, सेल्फी बूथ, व्हील चेयर जैसे इंतजाम भी किए गए थे।

‘पिंक बूथ’ इंतजाम की चर्चा करते हुए मतदाता प्रियंका वाजपेयी ने कहा, ‘‘ जब मैं मतदान केंद्र में दाखिल हुई तब मैं चौंक गयी क्योंकि यह पिछली बार की तरह नहीं था। यह फूलों एवं गुब्बारों से सजा था।’’

‘पिंक बूथ’ का प्रबंधन महिला कर्मियों के हाथों में था। उसे ‘कटआउट’,‘ प्रेरणादायी उक्तियों’’ आदि से सजाया गया था।

एक अन्य मतदाता गीता ने कहा, ‘‘ मतदान केंद्र इतना सुंदर था कि ऐसा लग रहा था कि हम सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये हैं….।’’

मटिया महल में कुछ मतदान केंद्रों पर कुछ खिलौने और स्मृति चिह्न भी मतदाताओं को दिये गये।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)