कोलकाता में नौका पुस्कालय की शुरुआत | Boat Library launched in Kolkata

कोलकाता में नौका पुस्कालय की शुरुआत

कोलकाता में नौका पुस्कालय की शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 27, 2021/7:57 am IST

कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने एक बुक स्टोर के साथ मिलकर बच्चों के लिए नौका पर एक पुस्कालय की शुरुआत की है। राज्य में अपनी तरह की यह एक अनोखी पहल है।

एक अधिकारी ने बताया कि नौका पुस्तकालय का मकसद है कि पाठक हुगली नदी पर नौका की सवारी करते हुए और कोलकाता की सुदंरता का लुत्फ उठाते हुए किताबें पढ़ सकें।

‘यंग रीडर्स बोट लाइब्रेरी’ पर बच्चों के लिए अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की 500 किताबें उपलब्ध हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ नौका पुस्कालय पर पाठकों को तीन घंटे की यात्रा कराई जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि यह नौका मिलेनियम पार्क से शुरू होगी और बेलूर मठ जेटी तक जाएगी फिर वहां से वापस आएगी।

इस पर मुफ्त ‘वाईफाई’ की सुविधा भी उपलब्ध है।

अधिकारी ने बताया कि बच्चों के लिए इसका शुल्क 50 रुपये और व्यस्कों के लिए 100 रुपये है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers