चंडीगढ़ जिला अदालत में बम की सूचना फर्जी निकली |

चंडीगढ़ जिला अदालत में बम की सूचना फर्जी निकली

चंडीगढ़ जिला अदालत में बम की सूचना फर्जी निकली

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 08:34 PM IST, Published Date : January 24, 2023/8:34 pm IST

चंडीगढ़, 24 जनवरी (भाषा) चंडीगढ़ पुलिस को किसी व्यक्ति ने मंगलवार को फोन कर एक अदालत परिसर में बम होने की सूचना दी। इसके बाद समूचे अदालत परिसर की तलाशी लेने पर यह सूचना फर्जी पाई गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश की जिला अदालत परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सहायक पुलिस अधीक्षक मृदुल ने बताया, “ एक लवारिस बैग मिला जिसमें एक टिफिन रखा हुआ था। उसमें कोई विस्फोटक नहीं था।”

उन्होंने कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद अदालत परिसर को खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया जिस दौरान एक टिफिन बॉक्स पड़ा मिला।

अधिकारी ने बताया कि लगता है कि लोगों को निकालने की प्रक्रिया के दौरान कोई इसे भूल गया होगा।

पुलिस के मुताबिक, नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि अदालत परिसर के अंदर बम हो सकता है। इसके बाद व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया।

मृदुल ने कहा कि करीब तीन घंटे तक अदालत का कामकाज बाधित रहा लेकिन “अब सब सामान्य” है।

सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली करा लिया गया। पुलिस ने परिसर में मौजूद सभी न्यायाधीशों, वकीलों और अन्य लोगों को वहां से निकलने को कहा।

इलाके की घेराबंदी की गई। बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों का दस्ता मौके पर बुलाया गया । यह परिसर सेक्टर-43 में व्यस्त अंतरराज्यीय बस अड्डे के समीप स्थित है।

चंड़ीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पहले से कड़ी निगरानी बरती जा रही है।

पुलिस ने बम की धमकी मिलने के बाद अंतरराज्यीय बस अड्डे समेत अहम स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया।

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers