बीएसएफ ने गलती से सीमा पर पहुंचे तीन साल के पाकिस्तानी बच्चे को लौटाया |

बीएसएफ ने गलती से सीमा पर पहुंचे तीन साल के पाकिस्तानी बच्चे को लौटाया

बीएसएफ ने गलती से सीमा पर पहुंचे तीन साल के पाकिस्तानी बच्चे को लौटाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : July 2, 2022/9:11 am IST

चंडीगढ़, दो जुलाई (भाषा) पंजाब में अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पहुंचे तीन वर्षीय पाकिस्तानी बच्चे को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसके परिवार को सौंप दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे राज्य के फिरोजपुर सेक्टर की है, जब बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के पास एक बच्चे को रोते हुए देखा।

उन्होंने कहा कि बच्चा रो रहा था और ‘‘पापा, पापा’’ कह रहा था, जिसके बाद बीएसएफ के फील्ड कमांडर ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ तत्काल फ्लैग मीटिंग करने की पेशकश की, ताकि बच्चे को वापस सौंपा जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि इसके तुरंत बाद बच्चे को उसके पिता की मौजूदगी में रेंजर्स को सौंप दिया गया।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers