इमारत गिरने की घटना : बैजल ने अधिकारियों से जोखिम वाले क्षेत्रों में जरूरी कदम उठाने को कहा |

इमारत गिरने की घटना : बैजल ने अधिकारियों से जोखिम वाले क्षेत्रों में जरूरी कदम उठाने को कहा

इमारत गिरने की घटना : बैजल ने अधिकारियों से जोखिम वाले क्षेत्रों में जरूरी कदम उठाने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : September 13, 2021/7:23 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत के गिरने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए योजना और इंजीनियरिंग समाधान सहित आवश्यक कदम उठाने को कहा।

इलाके में सोमवार को चार मंजिला एक इमारत गिर गई, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई जो वहां से अपनी मां के साथ गुजर रहे थे। पुलिस ने कहा कि तीन से चार लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं।

बैजल ने कई ट्वीट में कहा, ‘‘सब्जी मंडी इलाके में इमारत ढहने की दुखद घटना से दुखी हूं। इस घटना में मारे गए बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में योजना और इंजीनियरिंग समाधान सहित आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इमारत उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइंस जोन के मलका गंज वार्ड में स्थित थी।

उत्तरी दिल्ली के नगर आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि इमारत गिरने के कारणों की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers