सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में ‘गेल’ के कार्यकारी निदेशक को किया गिरफ्तार |

सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में ‘गेल’ के कार्यकारी निदेशक को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में ‘गेल’ के कार्यकारी निदेशक को किया गिरफ्तार

:   Modified Date:  September 5, 2023 / 02:52 PM IST, Published Date : September 5, 2023/2:52 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गेल (इंडिया) लिमिटेड के एक कार्यकारी निदेशक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यह रिश्वत ली गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि गेल के कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) के.बी. सिंह के अलावा चार अन्य लोगों को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले के सिलसिले में दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम में कई स्थानों पर तलाशी जारी है।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)