सीबीआई ने कांग्रेस पार्षद की हत्या की जांच शुरू की |

सीबीआई ने कांग्रेस पार्षद की हत्या की जांच शुरू की

सीबीआई ने कांग्रेस पार्षद की हत्या की जांच शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 5, 2022/10:50 pm IST

पुरुलिया (प.बंगाल), पांच अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने झालदा नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की हत्या की जांच शुरू कर दी है और मामले के संबंध में पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक से पूछताछ की जायेगी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने यहां बताया कि 13 मार्च को हुई हत्या के सिलसिले में झालदा थाने के प्रभारी निरीक्षक से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है।

दिवंगत पार्षद की पत्नी पूर्णिमा कंडू ने उनकी हत्या में आईसी (प्रभारी निरीक्षक) की संलिप्तता का आरोप लगाया है।

बाइक सवार हमलावरों की गोली लगने से तपन कंडू गंभीर रूप से घायल हो गये थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

पूर्णिमा की मांग के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को हत्या मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है और तपन कंडू की हत्या के संबंध में पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक एस सेल्वामुरुगन से जल्द ही पूछताछ करेंगे। हम तपन कंडू के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य गवाहों से भी बात करेंगे। हमें जांच अधिकारियों से जांच के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मिल गए हैं।’’

इस बीच, कंडू के परिवार के सदस्य मंगलवार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने लेकर आये जिसमें कथित तौर पर उनके और एक अन्य व्यक्ति के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इस व्यक्ति के बारे में उन्होंने दावा किया कि वह तृणमूल कांग्रेस का एक स्थानीय नेता है। ऑडियो में वह शख्स कांग्रेस नेता को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के लिए कह रहा है।

पूर्णिमा कंडू ने कहा, ‘‘हम इसे (ऑडियो रिकॉर्डिंग) सीबीआई अधिकारियों को देंगे। हम सीबीआई को पूरा सहयोग करेंगे।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers