एफसीआरए रिश्वत मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया, गृह मंत्रालय के अधिकारियों के नाम शामिल |

एफसीआरए रिश्वत मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया, गृह मंत्रालय के अधिकारियों के नाम शामिल

एफसीआरए रिश्वत मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया, गृह मंत्रालय के अधिकारियों के नाम शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : July 11, 2022/7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गृह मंत्रालय के उन अधिकारियों और अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया है, जिन्हें गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को देश के विदेशी मुद्रा कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी चंदों को मंजूरी दिलाने में कथित रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने आरोपपत्र शनिवार को एक विशेष अदालत के समक्ष दायर किया। उन्होंने बताया कि यह आरोप पत्र 11 मई को गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर दायर किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यापक साजिश के पहलू की जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने आरोपपत्र में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के नाम शामिल नहीं किए हैं, क्योंकि जांच अभी जारी है।

एजेंसी ने गृह मंत्रालय की शिकायत पर 10 मई को 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन लोगों में गृह मंत्रालय के विदेशी चंदा (विनियमन) कानून (एफसीआरए) डिवीजन के सात अधिकारियों के साथ ही एनजीओ के प्रतिनिधि और बिचौलिए शामिल हैं।

एजेंसी के अधिकारियों ने कहा था कि यह आरोप है कि कई अधिकारी एफसीआरए नियमों के कथित उल्लंघन में गैर सरकारी संगठनों को विदेशी चंदा की मंजूरी दिलाने में रिश्वतखोरी में शामिल थे।

सीबीआई ने 11 मई को देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी की थी और 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)