बाढ़, बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल ने तमिलनाडु का दौरा किया : सरकार |

बाढ़, बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल ने तमिलनाडु का दौरा किया : सरकार

बाढ़, बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल ने तमिलनाडु का दौरा किया : सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : December 10, 2021/7:16 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अक्टूबर-नवंबर अवधि के दौरान भारी बरसात और बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए एक केंद्रीय टीम पहले ही तमिलनाडु का दौरा कर चुकी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में कहा, तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 549.63 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता मांगी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने अक्टूबर-नवंबर, 2021 में भारी बारिश एवं बाढ़ से हुए नुकसान के मौके पर आकलन के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) का गठन किया है।

आईएमसीटी ने इस वर्ष 21-24 नवंबर के दौरान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार को वित्तवर्ष 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 1,088 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें केंद्रीय हिस्से के रूप में 816 करोड़ रुपये शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय हिस्सा पहले ही जारी कर दिया गया है।

भाषा राजेश राजेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers