चमोली पुलिस ने महाराष्ट्र के युवक को उसके परिजनों के हवाले किया |

चमोली पुलिस ने महाराष्ट्र के युवक को उसके परिजनों के हवाले किया

चमोली पुलिस ने महाराष्ट्र के युवक को उसके परिजनों के हवाले किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 13, 2022/4:56 pm IST

गोपेश्वर, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड की चमोली पुलिस ने पिछले माह महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक माह पहले लापता हुए युवक को तलाश कर बुधवार को उसे परिजनों को सौंप दिया।

सतारा जिले के खटाई तालुका का रहने वाला अक्षय दलवी (21) तीन मार्च को अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था, और खोज—बीन के बाद भी नहीं मिला । इसकी सूचना उसके पिता प्रवीण दलवी ने चार अप्रैल को पुसेगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई थी ।

पुलिस ने बताया कि अक्षय के मोबाइल फोन की लोकेशन तपोवन जोशीमठ में पायी गई जिसके बाद पुसेगांव पुलिस ने चमोली पुलिस से सम्पर्क कर उससे मदद मांगी ।

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अक्षय को तपोवन जोशीमठ से सकुशल बरामद किया और वैधानिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)