EPF Balance Check: बस एक Text मैसेज से चेक करें अपना PF अकाउंट का बैलेंस, यहां जानें आसान तरीका... | How to check PF account balance

EPF Balance Check: बस एक Text मैसेज से चेक करें अपना PF अकाउंट का बैलेंस, यहां जानें आसान तरीका…

How to check PF account balance: बस एक Text मैसेज से चेक करें अपना PF अकाउंट का बैलेंस, यहां जानें आसान तरीका...

Edited By :   Modified Date:  May 14, 2024 / 07:58 PM IST, Published Date : May 14, 2024/7:57 pm IST

How to check PF account balance: नई दिल्ली। अगर आप भी पीएफ खाताधारक है तो आपके लिए काम की खबर है। पीएफ खाते में हर महीने रकम जमा की जाती है। अगर आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। पीएफ बैलेंस को आप सिर्फ मैसेज चेक कर सकते है। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी के साथ पीएफ भी कटता है, इसलिए ऐसे लोगों का अलग पीएफ अकाउंट होता है।

Read more: Potato Price Hike: अब आलू रुलाएगा महंगाई के आंसू, कीमत में फिर हुआ इजाफा! जानें कितने बढ़े दाम… 

पीएफ की रकम हर महीने पीएफ खाते में जमा की जाती है। इस जमा राशि यानी पीएफ बैलेंस को आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि अपने पीएफ खाते में पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें। लेकिन ईपीएफओ सदस्य एसएमएस और मिस्ड कॉल जैसे दो आसान तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए कैसे अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

— आप चाहें तो एसएमएस के जरिए भी आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के एसएमएस ऐप पर जाना होगा।

— इसके बाद आपको ‘AN EPFOHO ENG’ दर्ज करना होगा और इस एसएमएस को 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। लेकिन ध्यान रखें कि यह एसएमएस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा।

— जैसे ही आप एसएमएस भेजेंगे, आपके इनबॉक्स में एक मैसेज आएगा जिसमें आपका पीएफ बैलेंस दिखेगा। यहां ENG अंग्रेजी भाषा का प्रतिनिधित्व करता है। यानी आप जिस भाषा में संदेश प्राप्त करना चाहते हैं उसके पहले तीन अक्षर यहां दर्ज करने होंगे।

— अगर आप हिंदी भाषा में संदेश प्राप्त करना चाहते हैं तो आप HIN टाइप कर सकते हैं और यदि आप गुजराती भाषा में संदेश प्राप्त करना चाहते हैं तो आप GUJ टाइप कर सकते हैं। इस आसान तरीके से आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

Read more: Shilpa Shetty New Look: ‘ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स’ में शिल्पा शेट्टी ने बॉस लेडी लुक में लूटी लाइमलाइट 

मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

How to check PF account balance

— अब आप चाहें तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आपका नंबर यूएएन के साथ रजिस्टर्ड है तो आपको इस रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी।

— इसके बाद आपको ईपीएफओ की ओर से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस देख सकेंगे।

— आप इन दो आसान तरीकों से अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो