पीएमओ की तर्ज पर कर्नाटक में सीएम डैशबोर्ड की शुरूआत |

पीएमओ की तर्ज पर कर्नाटक में सीएम डैशबोर्ड की शुरूआत

पीएमओ की तर्ज पर कर्नाटक में सीएम डैशबोर्ड की शुरूआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 5, 2021/9:46 pm IST

बेंगलुरु, पांच अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तर्ज पर ”सीएम डैशबोर्ड” की शुरुआत की, जिसके जरिये वह डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रगति की समीक्षा कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डैशबोर्ड मुख्यमंत्री को विभिन्न परियोजनाओं के बारे में ताजा जानकारी प्रदान करेगा।

आज पहले दिन उन्होंने राजस्व, वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका, ऊर्जा, शिक्षा, आवास, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों की समीक्षा की ।

बोम्मई ने अधिकारियों को डैशबोर्ड पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers