कांग्रेस को धार्मिक होने के लिए किसी से प्रमाणपत्र नहीं चाहिए : जेपी अग्रवाल |

कांग्रेस को धार्मिक होने के लिए किसी से प्रमाणपत्र नहीं चाहिए : जेपी अग्रवाल

कांग्रेस को धार्मिक होने के लिए किसी से प्रमाणपत्र नहीं चाहिए : जेपी अग्रवाल

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : April 17, 2024/5:42 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि पार्टी को धार्मिक होने के लिए किसी से भी प्रमाणपत्र नहीं चाहिए। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खुश नहीं हैं।

रामनवमी के मौके पर अग्रवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।

राम मंदिर पर कांग्रेस के विरोध को लेकर भाजपा के आरोपों पर अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मंदिर का ताला किसने खुलवाया था…वे सबकुछ भूल गए। कोई नहीं।”

उन्होंने कहा, ”वक्त बड़ा बलवान है। वो उन्हें सबकुछ याद दिलाएगा। हमें धार्मिक होने के लिए किसी से प्रमाणपत्र नहीं चाहिए।”

पूर्व सांसद अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में रामनवमी के मौके पर पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 400 पार नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने बेरोजगारी, महंगाई और नौकरियों की कमी जैसे मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि जनता भाजपा से खुश नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को वोट मिलेंगे क्योंकि उसे जनता की परेशानियों की चिंता है और वह उनके लिए काम करना चाहता है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)