अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में आईआरएस अधिकारी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई |

अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में आईआरएस अधिकारी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई

अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में आईआरएस अधिकारी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 8, 2021/6:15 pm IST

चेन्नई, आठ अक्टूबर (भाषा) एक विशेष अदालत ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी और एक यात्रा एजेंट को आय से अधिक संपत्ति मामले में बृहस्पतिवार को चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 470 प्रतिशत से अधिक की संपत्तियां जमा करने के मामले में आईआरएस अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

अदालत ने आईआरएस अधिकारी आर सेकर और एक यात्रा एजेंट अनवर हुसैन को सजा सुनाई और उन पर कुल 6.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारी की पत्नी को बरी कर दिया गया।

सीबीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह आरोप लगाया गया था कि जनवरी 2007 से जुलाई 2009 की अवधि के दौरान, सेकर और उनकी पत्नी ने (लगभग) 2,08,42,316 रुपये की अवैध संपत्ति हासिल करने के लिए एक साजिश की और यह संपत्ति आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक अनुपात में थी।’’

इसमें आरोप लगाया गया था कि सेकर और उसकी पत्नी द्वारा इन संपत्तियों के अधिग्रहण और कब्जे के लिए हुसैन ने सहयोग किया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जांच के बाद, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ 2,08,42,316 रुपये की संपत्ति रखने के लिए आरोप पत्र दायर किया, जो आय के ज्ञात स्रोतों से 471.05 प्रतिशत अधिक थी।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers