दिल्ली में कोविड-19 टीकों का स्टॉक एक दिन से भी कम समय का | Covid-19 vaccine stock in Delhi less than a day

दिल्ली में कोविड-19 टीकों का स्टॉक एक दिन से भी कम समय का

दिल्ली में कोविड-19 टीकों का स्टॉक एक दिन से भी कम समय का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : July 17, 2021/2:39 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को करीब 87 हजार लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गयीं वहीं राष्ट्रीय राजधानी में टीकों का स्टॉक एक दिन से भी कम का भंडार बच गया है। यह दावा एक आधिकारिक बुलेटिन में किया गया है।

कोविन पोर्टल के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को 71 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए। दिल्ली सरकार की ओर से जारी टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में अब तक टीके की 92 लाख से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। कम से कम 21.88 लाख लोग टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह तक टीके की 2.67 लाख खुराकें शेष थीं जो एक दिन से भी कम समय में खत्म हो जाएगा।

दिल्ली में सभी टीकाकरण केन्द्र मिलकर प्रतिदिन टीके की करीब 2.26 लाख खुराकें लगा सकते हैं, लेकिन पिछले सप्ताह मंगलवार को एक लाख से अधिक खुराकें लगाईं गयी थीं।

भाषा

रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)