माकपा के लोस उम्मीदवार तालुकदार ने बारपेटा में विपक्षी एकता की कमी के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया |

माकपा के लोस उम्मीदवार तालुकदार ने बारपेटा में विपक्षी एकता की कमी के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया

माकपा के लोस उम्मीदवार तालुकदार ने बारपेटा में विपक्षी एकता की कमी के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 01:38 PM IST, Published Date : May 3, 2024/1:38 pm IST

( त्रिदीप लहकर )

बारपेटा (असम), तीन मई (भाषा) बारपेटा लोकसभा क्षेत्र में एकजुट उम्मीदवार खड़ा करने में ‘विफलता’ के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एम) के उम्मीदवार मनोरंजन तालुकदार ने कांग्रेस को दोषी ठहराया है। इस लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव लड़ रही है।

मनोरंजन तालुकदार को डर है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी वोट विभाजित हो जाएंगे और इससे उनके लिए कुछ मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

तालुकदार ने हालांकि आशा व्यक्त की कि वह सभी विरोधियों को कड़ी चुनौती देंगे और बारपेटा लोकसभा सीट से चुनाव जीतेंगे।

यह सीट पिछले साल परिसीमन की प्रक्रिया के बाद हिंदू बहुल सीट बन गई है।

तालुकदार ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है और निर्वाचन क्षेत्र में जो कुछ हुआ, उसके लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है। हमने बहुत पहले ही बारपेटा से चुनाव लड़ने के बारे में बात की थी… विपक्षी दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने से गलत संदेश गया है।’

सत्तारूढ़ मोर्चे से असम गण परिषद (एजीपी) ने वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और बोंगाईगांव के मौजूदा विधायक फणी भूषण चौधरी को बारपेटा से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया है। कांग्रेस ने अपने राज्य सेवा दल के प्रमुख दीप बायन को नामांकित किया जबकि टीएमसी ने इस सीट से अबुल कलाम आज़ाद को उम्मीदवार बनाया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)