डेयरी किसानों को मार्च 2023 तक प्रति लीटर दूध पर चार रुपये अधिक मिलेंगे : केरल के मंत्री |

डेयरी किसानों को मार्च 2023 तक प्रति लीटर दूध पर चार रुपये अधिक मिलेंगे : केरल के मंत्री

डेयरी किसानों को मार्च 2023 तक प्रति लीटर दूध पर चार रुपये अधिक मिलेंगे : केरल के मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : August 12, 2022/11:08 am IST

वायनाड (केरल), 12 अगस्त (भाषा) केरल के पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री जे. चिंचुरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि डेयरी किसानों को 28 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत अगले साल मार्च तक प्रति लीटर दूध पर चार रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा क्योंकि इस समय राज्य में दूध की कीमत बढ़ाना संभव नहीं है।

वायनाड जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मंत्री ने बताया कि अतिरिक्त राशि का भुगतान उन्हें एक जुलाई से किया जा रहा है और अगले साल मार्च तक यह जारी रहेगा।

बयान में कहा गया है कि मंत्री ने घोषणा जिले के उन किसानों को मुआवजे के वितरण के दौरान की, जिनके सुअरों को वहां अफ्रीकी स्वाइन बुखार फैलने के बाद मार दिया गया था।

इसमें कहा गया है कि धनराशि सीधे डेयरी किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डेयरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गई इस परियोजना के लिए 28 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं ।

भाषा

फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers