दिल्ली: अस्थायी मंदिर में आग लगी, कोई हताहत नहीं |

दिल्ली: अस्थायी मंदिर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दिल्ली: अस्थायी मंदिर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 05:58 PM IST, Published Date : May 3, 2024/5:58 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) दिल्ली के द्वारका के बिंदापुर इलाके में फाइबर की चादर से बने अस्थायी मंदिर में शुक्रवार को आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस के अनुसार, दमकल विभाग, एंबुलेंस, अपराध शाखा और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची हैं, आग लगने का सटीक कारण पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें फाइबर से बने अस्थायी मंदिर में आग लगने के बारे में सूचना मिली। कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए विभिन्न टीम वहां पहुंचीं।”

अधिकारी ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि फाइबर शीट में आग लग गई। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)