Fire in Income Tax Office: आयकर विभाग की इमारत में आग लगने से एक अधिकारी की मौत, जान बचाने खिड़की के किनारों सटे नजर आए लोग  |Fire in Income Tax Office

Fire in Income Tax Office: आयकर विभाग की इमारत में आग लगने से एक अधिकारी की मौत, जान बचाने खिड़की के किनारों सटे नजर आए लोग 

Fire in Income Tax Office: आयकर विभाग की इमारत में आग लगने से एक अधिकारी की मौत, जान बचाने खिड़की के किनारों सटे नजर आए लोग 

Edited By :   Modified Date:  May 14, 2024 / 07:14 PM IST, Published Date : May 14, 2024/7:14 pm IST

Fire in Income Tax Office: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र स्थित आयकर विभाग की इमारत में मंगलवार को आग लग गई। इस घटना में एक अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि दो महिलाओं समेत सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

Read more: MP Police New Dictionary: पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल 

मध्य दिल्ली में आयकर विभाग की जिस इमारत में आग लगी वह पुराने पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने स्थित है। इस इमारत में अभी भी सुरक्षा बलों की कुछ इकाइयां हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा, ”हमें दोपहर 3.07 बजे आयकर विभाग की इमारत में आग लगने की सूचना मिली। हमने कुल 21 दमकल गाड़ियां भेजी हैं। हमने मामले की जांच और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी।”

Read more: Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लिए कन्फर्म ये खिलाड़ी, कृष्णा श्रॉफ से लेकर गशमीर महाजनी आएंगे नजर, देखें लिस्ट 

सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में इमारत के भीतर लोग आग से बचने के लिए खिड़की के किनारों पर शरण लिए हुए दिखे। दमकल कर्मियों ने लोगों की सीढ़ियों की सहायता से बाहर निकलने में मदद की। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ”मुझे शाम 4 बजे सूचना मिली कि कुल सात लोगों, पांच पुरुष व दो महिलाओं, को डीएफएस ने इमारत की तीसरी मंजिल से सुरक्षित बचा लिया है। आग को पूरी तरह से बुझाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।”उन्होंने कहा, ”जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, उन्होंने इमारत को खाली करा लिया। जहरीले धुएं के कारण दमकलकर्मियों को गैस मास्क का उपयोग करना पड़ा, लेकिन इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो