दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस से जुड़े परीक्षण बहाल करने का आदेश दिया |

दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस से जुड़े परीक्षण बहाल करने का आदेश दिया

दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस से जुड़े परीक्षण बहाल करने का आदेश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : January 28, 2022/6:56 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने शुक्रवार को ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस से संबंधित परीक्षण को बहाल करने का आदेश दिया। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के चलते ड्राइ‍विंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार के मद्देनजर कुछ प्रतिबंधित गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की अनुमति देने के बाद राजधानी में ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस से जुड़े परीक्षण भी बहाल कर दिए गए हैं।

आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और लर्निंग लाइसेंस (एलएल) से जुड़े टेस्ट के आयोजन पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से वापस ली जाती है। सभी जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) डीएल और एलएल टेस्ट से जुड़ी गतिविधियों को बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।’

आदेश में कहा गया है, ‘सभी क्षेत्रीय उपायुक्त (परिवहन) और डीटीओ को यह सुश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि टेस्ट के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो। इसमें मास्क पहनना, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करना और सामाजिक दूरी पर अमल शामिल है।’

भाषा पारुल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers