दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार को 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे |

दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार को 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार को 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

:   Modified Date:  September 4, 2023 / 10:29 PM IST, Published Date : September 4, 2023/10:29 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को आईपी डिपो में जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जी20 से पहले केजरीवाल सरकार दिल्ली के निवासियों को कल 400 नयी और आधुनिक ई-बसों का तोहफा देने जा रही है। इन नयी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से पहले आज आईपी डिपो जाकर इससे जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार से दिल्ली वासियों की सेवा के लिए 400 नयी ई-बस सड़क पर उतरेंगी, सभी दिल्ली वासियों को इसके लिए अग्रिम बधाई देता हूं।’’

भाषा संतोष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)