दिल्ली: धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का वीडियो सामने आने के बाद व्यक्ति पकड़ा गया |

दिल्ली: धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का वीडियो सामने आने के बाद व्यक्ति पकड़ा गया

दिल्ली: धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का वीडियो सामने आने के बाद व्यक्ति पकड़ा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 26, 2022/8:59 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने 23 वर्षीय एक व्यक्ति को धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर आरोपी को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस के अनुसार सोहैल चौधरी नामक आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) संजय कुमार सैन ने कहा, “एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी/वैमनस्य फैलाते हुए देखा जा सकता है। शिकायत मिलने पर वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया गया और उसकी पहचान सोहैल चौधरी के रूप में की गई है। सरसरी तौर पर तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया।”

पुलिस ने कहा कि चौधरी के विरुद्ध शस्त्र कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी दिल्ली के नूर ए इलाही क्षेत्र का निवासी है और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers