यूक्रेन से लौटे भारतीयों को आश्रय और भोजन मुहैया कराएगी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति |

यूक्रेन से लौटे भारतीयों को आश्रय और भोजन मुहैया कराएगी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति

यूक्रेन से लौटे भारतीयों को आश्रय और भोजन मुहैया कराएगी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : March 1, 2022/10:23 pm IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने मंगलवार को कहा कि वह युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन से निकालकर स्वदेश लाए गए भारतीयों को भोजन और आश्रय मुहैया कराएगी।

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने कहा कि 16 परिवारों ने यूक्रेन में फंसे अपने रिश्तेदारों की मदद के लिए सिख संस्था के हेल्पलाइन नंबर ”+91-011-23712580-82” पर संपर्क किया है।

डीएसजीएमसी ने एक बयान में कहा, ”फंसे हुए भारतीयों को भोजन, पानी और आश्रय आदि के संबंध में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम नयी दिल्ली में यूक्रेन दूतावास, यूक्रेन में भारतीय दूतावास, हंगरी, पोलैंड और विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क करने में परिवारों की सहायता कर रहे हैं।”

बयान में कहा गया है, ”डीएसजीएमसी वापस लाए गए भारतीयों के लिये दिल्ली में ऐतिहासिक गुरुद्वारों में अपनी सभी सराय और भोजन उपलब्ध कराने के लिये तैयार है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)