जाति की राजनीति करना हताशा का संकेत है : कांग्रेस ने ‘आप’ से कहा |

जाति की राजनीति करना हताशा का संकेत है : कांग्रेस ने ‘आप’ से कहा

जाति की राजनीति करना हताशा का संकेत है : कांग्रेस ने ‘आप’ से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 12, 2021/1:30 am IST

पणजी, 11 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए भंडारी समुदाय के किसी सदस्य को खड़ा करने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह कदम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी में हताशा को दिखाता है।

कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उनकी पार्टी कभी धर्म की राजनीति नहीं करेगी। उन्होंने आप की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर पणजी में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब कोई पार्टी जाति या धर्म की राजनीति करती है तो हमें यह समझना चाहिए कि यह उनका आखिरी स्तर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह होता है, जब हताशा बहुत ज्यादा होती है और जब वे हारने वाले होते हैं…उस वक्त वे समुदाय और धर्म पर आधारित राजनीति पर उतर आते हैं।’’

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)