असम के कार्बी आंलोंग स्वायत्तशासी परिषद के लिए आठ जून को होगा चुनाव: राज्य निर्वाचन आयुक्त |

असम के कार्बी आंलोंग स्वायत्तशासी परिषद के लिए आठ जून को होगा चुनाव: राज्य निर्वाचन आयुक्त

असम के कार्बी आंलोंग स्वायत्तशासी परिषद के लिए आठ जून को होगा चुनाव: राज्य निर्वाचन आयुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 12, 2022/7:48 pm IST

गुवाहाटी, 12 मई (भाषा) असम राज्य निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि 26 सदस्यीय कार्बी आंगलोंग स्वायत्तशासी परिषद के लिए आठ जून को चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त आलोक कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मतदान मतपत्रों के जरिये करवाया जाएगा क्योंकि परिषद ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल का नियम लागू नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 मई है और अगले दिन आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। कुमार ने कहा, “नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 मई है। मतदान आठ जून को होगा और मतगणना 12 जून को की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि सभी 26 निर्वाचन क्षेत्रों में 906 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और इसमें 10 हजार से 12 हजार सरकारी कर्मचारी भाग लेंगे।

एसईसी ने यह भी घोषणा की कि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के कोकलाबारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव आठ जून को होगा। कुमार ने कहा कि बक्सा जिले में बीटीसी सीट के लिए मतगणना का काम 12 जून को किया जाएगा।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)