प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में केरल में पीएफआई के चार परिसरों पर छापे मारे |

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में केरल में पीएफआई के चार परिसरों पर छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में केरल में पीएफआई के चार परिसरों पर छापे मारे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : December 8, 2021/3:19 am IST

Kerala money laundering case : नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबद्ध कम से कम चार परिसरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।

एजेंसी ने पहले भी पीएफआई के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी की थी। इसका गठन 2006 में हुआ था और मुख्यालय दिल्ली में है।

केंद्रीय जांच एजेंसी देश में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों को बढ़ाने, पिछले साल दिल्ली के दंगों और कई अन्य मामलों में पीएफआई के कथित ‘वित्तीय संबंध’ की जांच कर रही है।

भाषा स्नेहा देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers