डब्ल्यूएचओ केंद्र की स्थापना के साथ शुरू होगा पारंपरिक चिकित्सा का युग: मोदी |

डब्ल्यूएचओ केंद्र की स्थापना के साथ शुरू होगा पारंपरिक चिकित्सा का युग: मोदी

डब्ल्यूएचओ केंद्र की स्थापना के साथ शुरू होगा पारंपरिक चिकित्सा का युग: मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 19, 2022/6:42 pm IST

जामनगर (गुजरात), 19 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यहां डब्ल्यूएचओ वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र (जीसीटीएम) की स्थापना से विश्व में पारंपरिक चिकित्सा के युग की शुरुआत होगी।

मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस गेब्रेयसस और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ केंद्र की आधारशिला रखी।

मोदी ने पारंपरिक चिकित्सा के विभिन्न लाभों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘केंद्र अगले 25 वर्षों में दुनिया में पारंपरिक चिकित्सा के युग की शुरुआत करेगा।’

उन्होंने मोटा अनाज को महत्व देने संबंधी भारत के प्रस्ताव को स्वीकार करने और 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का धन्यवाद व्यक्त किया।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)