मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति ने लोहे की वस्तु मारकर किया ईवीएम को क्षतिग्रस्त |

मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति ने लोहे की वस्तु मारकर किया ईवीएम को क्षतिग्रस्त

मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति ने लोहे की वस्तु मारकर किया ईवीएम को क्षतिग्रस्त

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 06:56 PM IST, Published Date : April 26, 2024/6:56 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रामपुरी में एक मतदान केंद्र पर शुक्रवार को वोट डालने आए 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लोहे की एक वस्तु से क्षतिग्रस्त कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसने उन्हें बताया कि वह किसान और मजदूर समर्थक सरकार चाहता है।

नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीकृष्ण कोकाटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘भैयासाहेब एडके नामक व्यक्ति स्थानीय निवासी और रामपुरी बूथ का एक पंजीकृत मतदाता है। वह अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर आया था, लेकिन उसने लोहे की वस्तु से एक ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद टूटी हुई ईवीएम मशीन को बदलकर नई मशीन लगाई गई जिससे मतदान प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो गई।’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने ईवीएम को तोड़ने के उसके कृत्य के पीछे के मकसद को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘उस व्यक्ति का कहना है कि वह किसान और मजदूर समर्थक सरकार चाहता है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह व्यक्ति किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है। वह अच्छी तरह से शिक्षित है और उसने कानून और पत्रकारिता की पढाई की है।’

भाषा

योगेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers