नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जीतने पर भाजपा की घृणा राजनीति से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होंगे: उमर |

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जीतने पर भाजपा की घृणा राजनीति से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होंगे: उमर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जीतने पर भाजपा की घृणा राजनीति से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होंगे: उमर

:   Modified Date:  May 6, 2024 / 09:35 PM IST, Published Date : May 6, 2024/9:35 pm IST

श्रीनगर, छह मई (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के उम्मीदवार लोकसभा के लिए चुने जाते हैं तो वे ‘भाजपा की नफरत फैलाने वाली राजनीति’ से लड़ने और जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों तथा सम्मान की बहाली के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एक साजिश रची गई और ‘हमें वापस आर्थिक गुलामी में घसीटा जा रहा है’।

उन्होंने कहा, ‘हमारी जमीनें खतरे में हैं और हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। अगर आप किसी सरकारी कार्यालय में जाएँ, तो आपको कोई स्थानीय नहीं मिलेगा। सभी अधिकारी बाहर से आते हैं। आप काम की निविदा पाने की कोशिश करें, आपको नहीं मिलेगी। यहां तक ​​कि नदियों से रेत उठाने का काम भी बाहरी लोगों को दिया जाता है और स्थानीय लोगों की अनदेखी की जाती है।’

उमर अब्दुल्ला उत्तरी कश्मीर के लंगेट इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘ये केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार हैं जो प्रतिबद्ध हैं कि यदि वे चुने जाते हैं तो उनका हर शब्द और कार्य भाजपा की नफरत फैलाने वाली राजनीति के खिलाफ होगा। हम अपने अस्तित्व, अपनी पहचान और अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।’

वह बारामूला लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां सज्जाद गनी लोन को उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)