अमित शाह के भाषण का फर्जी वीडियो : तेलंगाना में पांच कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार, मिली जमानत |

अमित शाह के भाषण का फर्जी वीडियो : तेलंगाना में पांच कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार, मिली जमानत

अमित शाह के भाषण का फर्जी वीडियो : तेलंगाना में पांच कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार, मिली जमानत

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : May 3, 2024/5:16 pm IST

हैदराबाद, तीन मई (भाषा) हैदराबाद पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाल में वायरल ‘फर्जी वीडियो’ के मामले में तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के पांच सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें 10-10 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी। अदालत ने उन्हें अगले आदेश तक सोमवार और शुक्रवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

पुलिस के बयान में कहा गया कि उसे 27 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं से शिकायत मिली थी । भाजपा नेताओं में आरोप लगाया था कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने हैंडल से अमित शाह द्वारा सिद्दिपेट में हाल में एक चुनावी सभा में दिए भाषण में छेड़छाड़ कर तैयार किया गया वीडियो पोस्ट किया है जो सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघन है।

शिकायत के बाद उक्त वीडियो को हैंडल से हटा दिया गया।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को पूछताछ करने के लिए एक मई को तलब किया था।

भाषा धीरज राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)