बंगाल में कोविड प्रतिबंधों के बीच धूमधाम से मना सरस्वती पूजा का त्यौहार |

बंगाल में कोविड प्रतिबंधों के बीच धूमधाम से मना सरस्वती पूजा का त्यौहार

बंगाल में कोविड प्रतिबंधों के बीच धूमधाम से मना सरस्वती पूजा का त्यौहार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : February 5, 2022/5:14 pm IST

कोलकाता, पांच फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए घरों में और शैक्षिक संस्थानों में सरस्वती पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ।

पिछले दिन हुई लगातार बारिश के बाद सुबह मौसम की स्थिति में सुधार हुआ, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के परिसरों में रौनक लौटी, क्योंकि छात्रों ने बड़ी संख्या में विद्या की देवी सरस्वती को ‘पुष्पांजलि’ अर्पित की।

दो साल के बाद कई स्कूलों में सरस्वती पूजा के आयोजन से छात्रों में खुशी का माहौल है।

कई शैक्षणिक संस्थान कुछ दिन पहले फिर से खुले हैं, जहां छात्रों ने मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुये उत्सव मनाया था ।

बच्चों ने कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में घरों के साथ-साथ सामुदायिक स्तर पर हुए आयोजनों में सरस्वती की पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला में लिखी कविता ट्वीट कर लोगों को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विद्या देवी सरस्वती शिक्षा दो, संस्कृति दो, अपने मन को प्रकाश से भर दो, वसंत दीपक जलाएं…बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा की बधाई।’

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)