झारखंड में एनटीपीसी के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत संयंत्र में लगी आग |

झारखंड में एनटीपीसी के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत संयंत्र में लगी आग

झारखंड में एनटीपीसी के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत संयंत्र में लगी आग

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 06:27 PM IST, Published Date : April 19, 2024/6:27 pm IST

रांची, 19 अप्रैल (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत संयंत्र में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपराह्न दो बजे इस संयंत्र में आग लगी थी।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ताप विद्युत संयंत्र की इकाई तीन के मटेरियल यार्ड में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह कोयला आधारित बिजली संयंत्र है।

एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है।

भाषा

प्रीति दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)