रांची में बीएसएनएल कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी भीषण आग |

रांची में बीएसएनएल कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी भीषण आग

रांची में बीएसएनएल कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी भीषण आग

:   Modified Date:  May 5, 2024 / 08:39 PM IST, Published Date : May 5, 2024/8:39 pm IST

रांची, पांच मई (भाषा) झारखंड के रांची में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कार्यालय परिसर में बने भंडार कक्ष में रविवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

क्षेत्रीय निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि बीआईटी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले जुमार पुल के पास स्थित बीएसएनएल कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आठ दमकल वाहन भेजे गये हैं।

उन्होंने कहा कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि आग की तीव्रता अधिक है, लेकिन अब इसे नियंत्रित कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया, ”सबसे पहले भंडार कक्ष में रखे कुछ केबल में आग लगी और यह फैल गई, लेकिन आग कैसे लगी एवं इससे कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।”

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)