कोलकाता में झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं |

कोलकाता में झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

कोलकाता में झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  February 25, 2024 / 01:17 PM IST, Published Date : February 25, 2024/1:17 pm IST

कोलकाता, 25 फरवरी (भाषा) कोलकाता के दक्षिणपूर्वी हिस्से में आनंदपुर इलाके की झोपड़ियों में रविवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या झोपड़ियों में किसी के फंसे होने की कोई खबर नहीं मिली है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अधिकारी ने कहा, “हमारे लोग आग बुझाने में जुटे हैं और इसे आसपास के इलाकों में फैलने से रोक लिया गया है।”

आग बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों के साथ जुटे स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि उन्होंने घटनास्थल से रसोई गैस सिलेंडर फटने की आवाज सुनी थी।

अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले उस झोपड़ी में लगी जिसमें खाने-पीने के सामान की बिक्री की जाती थी। इसके बाद आग बगल की झुग्गियों तक फैल गई और वहां मौजूद लोगों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आग रसोई गैस सिलेंडर में धमाके के कारण लगी है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)