मंगलुरु में मछली प्रसंस्करण इकाई जलकर खाक |

मंगलुरु में मछली प्रसंस्करण इकाई जलकर खाक

मंगलुरु में मछली प्रसंस्करण इकाई जलकर खाक

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 03:50 PM IST, Published Date : March 28, 2024/3:50 pm IST

मंगलूरु (कर्नाटक), 28 मार्च (भाषा) मंगलूरु के बैकमपाडी औद्योगिक क्षेत्र में एक मछली प्रसंस्करण इकाई (फिश मील) बृहस्पतिवार तड़के जलकर खाक हो गई। पुलिस ने यह जनकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के लगभग पांच बजे फैक्टरी में आग लग जाने की सूचना मिली जिसके बाद अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि लगभग पूरी फैक्टरी तीन से चार घंटे में जलकर खाक हो गयी। यह फैक्टरी शिहार एंटरप्राइजेज की थी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका लगती है, लेकिन पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग सुबह लगभग पांच बजे लगी जिसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग फैक्टरी के अन्य हिस्सों में फैल चुकी थी और जब तक अधिकारियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया तब तक लगभग पूरी फैक्टरी जल चुकी थी।

भाषा, इन्दु राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers