मप्र के पन्ना जिले में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, 18 घायल |

मप्र के पन्ना जिले में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, 18 घायल

मप्र के पन्ना जिले में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, 18 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 24, 2021/3:28 pm IST

पन्ना (मप्र), 24 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

जिले के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पन्ना जिले के उरेहा, पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमरा खुर्द गांवों में बिजली गिरने की घटनाएं हुईं। सिमरा खुर्द, पिपरिया दौन और चौमुखा गांवों में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है जबकि उरेहा गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) रचना शर्मा ने बताया कि सिमरा खुर्द गांव में मवेशियों को चराने जंगल गए 70 वर्षीय वृद्ध बिजली की चपेट में आ गए जबकि पिपरिया दौन में एक अन्य व्यक्ति तथा चौमुखा गांव में 65 वर्षीय व्यक्ति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों गांवों में इन्हीं घटनाओं में सात लोग घायल हो गए।

इसके अलावा उरेहा गांव के एक खेत में काम करने के दौरान 20 साल की दो महिलाएं बिजली की चपेट में आ गईं,जिससे उनकी मौत हो गई।

जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में घायल हुए 11 लोगों का उपचार पन्ना के जिला अस्पताल में चल रहा है।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers