विदेश सचिव क्वात्रा बुधवार को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे |

विदेश सचिव क्वात्रा बुधवार को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे

विदेश सचिव क्वात्रा बुधवार को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 10:27 PM IST, Published Date : May 7, 2024/10:27 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) विदेश सचिव विनय क्वात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों की समीक्षा करने और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने के लिए बुधवार को बांग्लादेश की यात्रा करने वाले हैं। इस मामले से अवगत लोगों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ढाका में क्वात्रा अपने बांग्लादेशी समकक्ष मसूद बिन मोमेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम और संबंधों को और विस्तारित करने के तरीकों पर व्यापक बातचीत करेंगे।

विदेश सचिव के विदेश मंत्री हसन महमूद से भी मुलाकात करने की संभावना है।

इस मामले से अवगत लोगों ने कहा कि क्वात्रा की यात्रा का उद्देश्य जून में प्रधानमंत्री हसीना की योजनाबद्ध भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करना है।

महमूद ने फरवरी में भारत का दौरा किया था। जनवरी में संसदीय चुनाव में भारी जीत के बाद पांचवें कार्यकाल के लिए हसीना के सत्ता में आने के बाद यह महमूद की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा थी।

हसीना के सत्ता बरकरार रखने के बाद भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय दौरे के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने फरवरी में ढाका की यात्रा की थी।

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)